राज्यस्तरीय क्विज स्पर्धा में मुलताई के छात्रों का परचम

 मुलताई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भोपाल में आयोजित आल इंडिया क्विज प्रतियोगिता में मुलताई के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर परचम लहाराते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुलताई के यह छात्र अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।नगर के एक्सीलेंस स्कूल के छात्र तनीश साहू एवं प्रथम मालवीय की टीम जल्द ही दिल्ली में आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की ओर से भाग लेगी। छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक गिरीश साहू एवं आरके मालवीय ने बताया कि भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दो चरणों में हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें लिखित परीक्षा के साथ आडियो-विजुअल राउंड में मुलताई के इन दोनों छात्रों ने सभी प्रश्नों के सटीक एवं सही जवाब देते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीईओ बीएस बिसोरिया,प्लानिंग अधिकारी सुबोध शर्मा एवं प्राचार्य एनआर महस्की ने बताया कि मुलताई के दोनों छात्रों को 25 जनवरी मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूली बच्चों को मताधिकार का प्रयोग, मतदान प्रक्रिया, नवमतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

Source : Agency

10 + 11 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]